📢 *महत्त्वपूर्ण संक्रामक रोग और उनके कारण 🔬*
🦠 *(1) वायरस जनित रोग (Virus Diseases)*
*RNA वायरस जनित रोग:-*
✅ इन्फ्लूएंजा – सर्दी, खांसी, बुखार 🤧
✅ कोविड-19 – सांस की गंभीर बीमारी 😷
✅ रेबीज – कुत्ते के काटने से घातक 🐕
✅ डेंगू – मच्छर जनित, प्लेटलेट्स कम 🦟
✅ इबोला – तेज बुखार, रक्तस्राव 🩸
✅ एचआईवी/एड्स – प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर 🚨
✅ हेपेटाइटिस A, C, E – लीवर संक्रमण 🏥
✅ पोलीयो – बच्चों में विकलांगता ♿
✅ जिका वायरस – गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक
✅ मम्प्स (गलगंड) – गले में सूजन, बुखार 🦠
✅ मीजल्स (खसरा) – लाल चकत्ते, बुखार 🔴
✅ रोटावायरस – बच्चों में दस्त 💩
*DNA वायरस जनित रोग:-*
✅ मंकीपॉक्स – त्वचा पर दाने, बुखार 🔴
✅ चेचक (Smallpox) – अब समाप्त, पहले घातक था
✅ हेपेटाइटिस B – लीवर कैंसर का खतरा 🚨
✅ हरपीज (Herpes) – त्वचा व जननांग संक्रमण 🔵
✅ HPV संक्रमण – गर्भाशय कैंसर से जुड़ा ⚠️
✅ एडेनोवायरस संक्रमण – श्वसन और आंतों की समस्याएं
🦠 *(2) बैक्टीरियल रोग (Bacterial Diseases)*
✅ ट्यूबरक्यूलोसिस (TB) – फेफड़ों का संक्रमण 🫁
✅ टाइफॉयड – तेज बुखार, पेट दर्द 🤒
✅ डिप्थीरिया – गले का संक्रमण 🗣️
✅ कुष्ठ रोग (Leprosy) – त्वचा व तंत्रिका प्रभावित 🖐️
✅ न्यूमोनिया – फेफड़ों में संक्रमण 🏥
✅ प्लेग – गंभीर महामारी रोग ⚠️
✅ काली खांसी (Pertussis) – बच्चों में खतरनाक 🤧
✅ गोनोरिया – यौन संचारित रोग 🚨
✅ सिफलिस (Syphilis) – त्वचा व तंत्रिका संक्रमण 🔴
✅ मेनिन्जाइटिस – मस्तिष्क झिल्ली में सूजन 🧠
🦟 *(3) प्रोटोजोआ जनित रोग (Protozoal Diseases)*
✅ मलेरिया – मच्छर जनित बुखार 🦟
✅ अमीबियासिस – पेट संक्रमण 🤢
✅ ट्राइकोमोनियासिस – यौन संचारित रोग 🚨
✅ ट्रिपैनोसोमियासिस – नींद की बीमारी 💤
✅ कालाजार (Leishmaniasis) – लीवर और प्लीहा प्रभावित ⚠️
✅ टॉक्सोप्लाजमोसिस – गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक
🍄 *(4) फंगल रोग (Fungal Diseases)*
✅ कैंडिडियासिस – त्वचा व जननांग संक्रमण 🔵
✅ हिस्टोप्लाज्मोसिस – फेफड़े प्रभावित 🫁
✅ एथलीट फुट / दाद – त्वचा संक्रमण 🚨
✅ क्रिप्टोकोकोसिस – मस्तिष्क व फेफड़ों को प्रभावित करता है 🧠
🧬 *(5) प्रायन रोग (Prion Diseases) (दुर्लभ लेकिन घातक)*
✅ क्रेट्जफेल्ड-जैकब रोग (CJD) – मस्तिष्क विकार ⚠️
✅ मैड काऊ डिज़ीज़ – पशुओं से फैलने वाला रोग 🐄