30 नवम्बर 2022

  • मुख्य समाचार 

  • सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से आह्वान किया–वे तीव्रगति से समाचार देने की बजाय समाचारों की प्रमाणिकता को अधिक महत्‍व दें
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा-कट्टरवाद का मुकाबला करने में उलेमा की भूमिका महत्‍वपूर्ण
  • गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार कल शाम समाप्‍त हुआ
  • महान एथलीट पी.टी. उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं
  • 🇮🇳राष्ट्रीय

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रा हिंद राजस्थान के महाजन फायरिंग रेंज में शुरू हुआ
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – प्रौद्योगिकी और परंपराओं, आधुनिकता और संस्कृति का सम्मिश्रण समय की आवश्यकता
  • भारत और अजरबैजान के विदेश कार्यालय के बीच विचार-विमर्श का पांचवां दौर कल नई दिल्ली में आयोजित हुआ
  • रक्षा मंत्री ने कहा, देश के सैनिकों ने सभी चुनौतियों का साहस और दृढ़ता के साथ जवाब दिया है
  • कोविड से बचाव के लिए नाक से दिये जाने वाले दुनिया के पहले टीके iNCOVACC को भारत में बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी
  • 🌍अंतरराष्ट्रीय

  • चीन ने पेइचिंग और शंघाई सहित कई शहरों में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, चीन के साथ उनके देश के संबंधों का सुनहरा युग समाप्‍त हो गया
  • संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने विलुप्‍त होने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध करने की सिफारिश की है
  • 🇦🇶राज्य समाचार

  • मेघालय में तीन विधायकों ने विधानसभा की सदस्‍यता से त्यागपत्र दिया
  • उपराष्‍ट्रपति ने किया एक दिन का त्रिपुरा दौरा
  • राष्ट्रपति ने सभी से श्रीमद्भगवद्गीता के ज्ञान को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया
  • उत्‍तराखण्‍ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में शुरू
  • असम के मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर हिमंता बिस्‍व सरमा सिल्‍चर में अपने मंत्रिमण्‍डल की पहली बैठक का आयोजन किया
  • हरियाणा विशेष 

  • कुरूक्षेत्र- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हरियाणा में:कुरूक्षेत्र में गीता महोत्सव में पहुंची; रोडवेज में ई-टिकटिंग, सिरसा मेडिकल कॉलेज और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना की शुरूआत
  • कुरुक्षेत्र: राष्ट्रपति मुर्मू ने समझाया गीता का सार, कहा- कायरता छोड़, वीरता अपनाने का संदेश देती है गीता
  • पंचकूला- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में किया “निरोगी हरियाणा” योजना का शुभारंभ, गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज
  • करनाल- डिप्टी CM पहुंचे रैली का न्योता देने:कांग्रेस पर साधा निशाना, मिलने जा रहे MBBS स्टूडेंट्स को पुलिस ने रोका
  • चंडीगढ़- दिल्ली की होलसेल मार्केट पर हरियाणा की नजर:CM ने दिल्ली की 11 व्यापारी एसोसिएशन से मुलाकात; वेयर हाउसिंग पॉलिसी का दिया प्रपोजल
  • जींद- नागरिक अस्पताल जींद में 125 लोगों को बांटे निरोगी हरियाणा कार्ड:राष्ट्रपति मुर्मू ने कुरुक्षेत्र में किया था योजना का शुभारंभ; 6 कैटेगरी में इलाज
  • भिवानी में दमखम दिखाने उतरे 600 खिलाड़ी:2 दिवसीय जिला स्तरीय अंडर-11 खेल प्रतियोगिता शुरू; 7 ब्लॉकों से पहुंचे स्टूडेंट्स
  • हिसार- सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन:मांगों को लेकर जताया रोष; नगर निगम सहायक आयुक्त के आश्वासन पर खत्म किया धरना
  • फतेहाबाद: गांव पीलीमंदोरी में हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को समर्थकों ने दिए 71 लाख रुपये
  • महेंद्रगढ़ की तन्वी ने मार्शल आर्ट में जीता सोना:रोहतक में हुई थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता; अब नेशनल लेवल पर खेलेगी
  • रोहतक- हरियाणा के रोहतक के वैश्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में होगा युवा महोत्सव झंकार-22:40 कॉलेजों से प्रतिभागी लेंगे भाग, कोरोना के चलते 3 साल बाद कार्यक्रम
  • सिरसा- मेडिकल कॉलेज का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास:22 एकड़ में 1090 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा; 539 बिस्तरों की सुविधा
  • हिसार- दीपेंद्र हुड्‌डा के ट्वीट पर दिग्विजय को आपत्ति:जिला परिषद चुनावों में JJP के 1498 वोट मिले; जजपा बोली- 100 से अधिक जीते
  • रेवाड़ी- पात्रता परीक्षा को लेकर बैठक:27 केंद्रों पर दो सत्रों में होगी परीक्षा, नकल रोकने के लिए होंगे समुचित प्रबंध, अधिकारियों ने बनाई योजना
  • चरखी दादरी- HTET परीक्षा केंद्रों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी:सभी परिक्षार्थियों की बाईं आंख को स्कैन कर बॉयोमैट्रिक मशीन पर हाजिरी लगानी अनिवार्य
  • सोनीपत: जिला स्तरीय गीता जयंती की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण
  • यमुनानगर: पहली बार जिले को मिली राज्यस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव की मेजबानी, उत्सव एक से तीन दिसंबर तक, उत्सव को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी दिन रात जुटे
  • सिरसा- पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाएं अध्यापक पात्रता परीक्षा, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए : उपायुक्त
  • पलवल- कोरोना काल में फर्जी दस्तावेजों से परीक्षा दिलाने वाले स्कूलों पर गिरी गाज, मान्यता हुई रद्द
Scroll to Top