वाक्य-सार्थक शब्दों या पदों की वह व्यवस्थित व क्रमबद्ध समूह होता है जो किसी पूर्ण अर्थ को व्यक्त करने में सक्षम हो ।

सार्थक वाक्य की शर्तें

आकांक्षा= शब्द एक दूसरे के बिना अर्थ बोधन नहीं कर सकते

योग्यता= प्रकट से प्रकट होने वाला अभिप्राय व्याकरण को दृष्टि से बाधित नहीं होना चाहिए ।

सन्निधि = वाक्य के विभिन्न शब्द कालिक या दैशिक दृष्टि से पर्याप्त निकट।

वाक्यों का वर्गीकरण

रचना के आधार पर

सरल वाक्य =एक उद्देश्य , एक विधेय

संयुक्त वाक्य= एक से अधिक वाक्य आपस में जुड़ते हैं

मिश्रित वाक्य= एक से अधिक उपवाक्य व्याधिकरण ( समुच्चयबोधक )सम्बंध में व्यवस्थित की जाएँ तो मिश्र वाक्य का निर्माण होता है ।।

अर्थ के आधार पर वर्गीकरण

विधेयात्मक/ निश्चयात्मक

निषेधात्मक

प्रश्नवाचक

संदेशवाचक

इच्छावाचक

विधिवाचक/ आदेशवाचक

विस्मयादिबोधक

संकेतवाचक/ शर्तवाचक

अन्य दृष्टि से वर्गीकरण

स्वतंत्र वाक्य

लघु वाक्य

वाक्य योजना के नियम-कर्ता-कर्म-क्रिया

Scroll to Top