आज का युग प्रौद्योगिकी, सूचना तथा संचार का युग है।सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी उपकरणों द्वारा सूचनाओं का संकलन तथा सम्प्रेषण करता है।आज के युग में कम्प्यूटर द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जो नई क्रांति हुई है, वह है-यांत्रिकी ओर कम्प्यूटर की नई भाषाई माँगों को पूरी करना । इन सब भाषाओं में हिंदी का विशेष स्थान है।चूँकि हिन्दी का व्याकरण वैज्ञानिक है, इसलिए देवनागरी कम्प्यूटर के लिए अनुकूल है। आज हिंदी के अनेक सोफ्टवेर उपलब्ध हैं जैसे- सी डेक, लीप आफ़िस,अक्षर फ़ोर विंडोज़ आदि।माइक्रसोफ़्ट, रेडिफ,गूगलओर याहू आदि विदेशी कम्पनियाँ हिंदी को स्थान दे रही हैं ।हिंदी वर्ड नेट पर हिंदी शब्दों का विशाल भंडार को विकसित किया गया है । हिंदी ओर कम्प्यूटर को जोड़ने के लिए काफ़ी प्रयास किए गए हैं परंतु अभी वैश्विक स्तर पर अभी ओर प्रयास करने की आवश्यकता है ।

Scroll to Top
× How can I help you?