संचार=एक सोचना को दूसरों तक पहुँचाना ।अंग्रेज़ी शब्द कम्यूनिकेशन- किसी बात को आगे बढ़ाना या चलाना।

संचार की प्रमुख परिभाषाएँ-

राबर्ट एंडरसन- वाणी लेखन या संकेतों के द्वारा विचारों, अभिमतों अथवा सूचना का विविध विनिमय करना संचार कहलाता है।

ड़ा० हरिमोहन-संचार एक जटिल प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच अर्थपूर्ण संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है ।

संचार के माध्यम-रेडियो,टीवी,इंटेरनेट,फ़ेक्स,समाचार पत्र,पुस्तकें, पोस्टर, आडियो-विडियो आदि ।

संचार की आवश्यकता/उद्देश्य-

जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए

विचारों या अवधारणों को दूसरों तक पहुँचने के लिए

मनोरंजन के लिए।

किसी को अपने विश्वास में लेने के लिए

संचार ओर सूचना दोनों आप में जुड़े हुए हैं।जिसके पास नवीनतम सूचना है वही शक्तिशाली है।ओर जिसके पास इसका अभाव वह पिछड़ा हुआ ओर कमजोर है।सूचना ज्ञान का एक भाग है ।विभिन्न जनसंचार माध्यम – इंटेरनेट, कम्प्यूटर प्रणाली, फ़िल्में फ़ोन, उपसंचार प्रणाली आदि में हिंदी का बहुत प्रयोग हो रहा है। टीवी रेडियो ओर इंटेरनेट से दूर दराज़ ग्रामीण इलाक़ों में सूचनाएँ पहुँचाई जाती हैं ।इसमें हिंदी का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है जिससे हिंदी का उज्ज्वल भविष्य नज़र आ रहा है ।हिंदी भाषी फ़िल्मों ने भी हिंदी को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया है ।

Scroll to Top