मुख्य समाचार

◼️भारत आज जी-20 की अध्‍यक्षता विधिवत ग्रहण करेगा, इस अवसर पर देशभर में कई आयोजन, एक सौ स्‍मारकों पर जी-20 के प्रतीक चिन्‍ह के साथ रोशनी की जाएगी

◼️गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज, 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

◼️राष्‍ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रीय खेल और साहसिक खेल पुरस्‍कार प्रदान किए

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – उत्‍सव और मेले, संस्‍कृति को मजबूत करने के साथ अर्थव्‍यवस्‍था को भी गतिशक्ति प्रदान करते हैं

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृत्‍व मृत्‍यु दर में कमी की सराहना की

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए आमंत्रित किया है

◼️आगामी 25 वर्ष युवाओं के लिए अमृत काल होंगे- पर्यटन और संस्‍कृति मंत्री जी किशन रेड्डी

◼️देश में आगामी दो वर्षों में इलेक्‍ट्रॉनिकी और बीपीओ क्षेत्र में एक करोड़ अतिरिक्‍त रोजगार सर्जित किये जा सकते हैं : अश्विवनी वैष्‍णव

◼️देश की सुरक्षा में उच्‍चकोटि के ज्ञान, समर्पण और दायित्‍व निर्वाह तथा बलिदान के साथ-साथ हर स्‍तर पर निर्णायक नेतृत्‍व की आवश्‍यकता : नौसेना प्रमुख

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️बांग्‍लादेश में भारत के उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की और अपना परिचय दिया

◼️नाटो के सहयोगी देशों ने यूक्रेन में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए उपकरण भेजने का वादा किया

◼️संयुक्त राष्ट्र के एक पैनल ने विलुप्‍त होने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व विरासत स्थल के रूप में सूचीबद्ध करने की सिफारिश की है

🏏खेल जगत

◼️भारत ने पांच टेस्ट मैचों की हॉकी श्रंखला के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया

◼️भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच वर्षा के कारण बेनतीजा रहा, भारत 1-0 से श्रृंखला हारा

🇦🇶राज्य समाचार

◼️गुजरात विधानसभा में चुनाव खर्च पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर

◼️हॉर्नबिल फेस्टिवल आज से शुरू होगा

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे के बन जाने से अरूणाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को बढावा मिलेगा

◼️प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण-पीएमएवाई-जी से लोगों के पक्‍के घर का सपना साकार होगा

◼️उत्तर प्रदेश में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत 15 अन्य घायल

* हरियाणा न्यूज*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में पहली बार बड़ा विलय: 19 विभाग मर्ज होकर बनेंगे आठ, इलेक्ट्रॉनिक-सूचना प्रौद्योगिकी खत्म होगा*

*⚜️चंडीगढ़- बॉन्ड पालिसी पर सीएम का फैसला: समय अवधि 7 साल से घटाकर 5 साल की, राशि 40 से घटाकर 30 लाख*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री 22 को:तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 5 दिसंबर को बुलाई मीटिंग; मेवात में होगा स्वागत*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में HTET एग्जाम 2022:परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू; नकल रोकने के लिए फैसला, 3 घंटे पहले आएंगे एग्जाम पेपर*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा की बेटियों की मुरीद हैं राष्ट्रपति:बोलीं- पूरी दुनिया देख चुकी दम; बेटी संरक्षण में मनोहर कर रहे अच्छा काम*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज:शीतकालीन सत्र का होगा फैसला; नए विधानसभा भवन के लिए तैयार होगा बजट एस्टीमेट*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा के सरकारी स्‍कूल के छात्र सिखेंगे डेयरी तकनीक की जानकारी, राष्‍ट्रीय डेयरी अनुसंधान का करेंगे भ्रमण, 11वीं और 12वीं के छात्र लेंगे हिस्‍सा*

*⚜️पानीपत: अब आधे दक्षिण हरियाणा के किसानों को मिलेग नहरी पानी, 304 करोड़ की परियोजना पर काम शुरू*

*⚜️रोहतक- कैप्टन अभिमन्यु का हुड्डा पर वार, बोले-10 साल CM रहने के अहंकार में जी रहे नेता प्रतिपक्ष*

*⚜️अंबाला में सहकारिता मंत्री का दरबार:2 घंटे में 11 शिकायतें निपटाईं, 3 पेंडिंग; जमाबंदी में नाम शामिल न करने वाले पटवारी के खिलाफ FIR*

*⚜️हिसार सांसद ने लगाया जनता दरबार:बृजेंद्र सिंह बोले- भव्य बिश्नोई को मंत्री बनाना राज्य सरकार का काम*

*⚜️गुरुग्राम- दलेर मेहंदी का फार्म हाउस सील:दमदमा झील के पास डेढ़ एकड़ में बना; NGT के आदेशों का पालन नहीं किया*

*⚜️अंबाला- ‘रावण’ विवाद में कूदे हरियाणा के गृह मंत्री विज:बोले- कांग्रेस ने अपने अंदर रावण छुपा रखा; तभी देखने को मिलता है असर*

*⚜️हिसार- HTET के लिए बनेंगे 45 परीक्षा केंद्र:DC ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की ली मीटिंग; 26 हजार स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा*

*⚜️झज्जर व बहादुरगढ़ में 13-13 परीक्षा केंद्र बनाए गए:एचटेट की परीक्षा 3 व 4 को, 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू*

*⚜️चंडीगढ़: हरियाणा के पांच खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, बोले- मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी*

*⚜️चंडीगढ़: गन्ने के दाम न बढ़ाने पर भाकियू की जनवरी में आंदोलन की चेतावनी, पंजाब पहले ही बढ़ा चुका*

*⚜️महेंद्रगढ़- हुनर का प्रदर्शन:राजकीय महाविद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में 40 विद्यार्थियों ने 20 मॉडल प्रस्तुत किए*

*⚜️चंडीगढ़- शपथ ग्रहण:03 दिसंबर को जिला पार्षदों को उपायुक्त, ब्लॉक समिति मेम्बरों को आरओ, पंच-सरपंचों को ग्राम संरक्षक दिलाएंगे शपथ, कार्यक्रम से पहले पंचायत मंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे ऑनलाइन संबोधन*

*⚜️रेवाड़ी- गीता महोत्सव का आगाज कल से:3 दिन आयोजित होंगे कार्यक्रम, गीतापुरम के रूप में सजेगा बाल भवन*

Scroll to Top