*♨️मुख्य समाचार*
*◼️प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की, इसे भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टीम भावना को मजबूत करने का अदभुत मंच बताया*
*◼️गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने आठ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों को विकसित क्षेत्र में बदला*
*◼️देश में 2007 से 2022 के बीच कालाजार रोग के मामलों में करीब 99 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई*
*◼️युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्ली में यूथ-20 सम्मेलन का प्रतीक चिन्ह, वेबसाइट और थीम जारी की*
*◼️भारत 12 और 13 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️रक्षामंत्री ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के इंदिरा प्वाइंट पर रक्षा तैयारियों का जायजा लिया*
*◼️प्रधानमंत्री 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे*
*◼️केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने “वन वीक वन लैब” अभियान का शुभारंभ किया*
*◼️प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 9 जनवरी को देश के 242 जिलों में आयोजित किया जाएगा*
*◼️संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भारत की सक्रिय भागीदारी सुखद – प्रधानमंत्री*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को पलट दिया है*
*◼️National Weightlifting: यूपी की पूर्णिमा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण, कुल 213 किलो वजन उठाया*
*◼️Adelaide International: सेमीफाइनल में पहुंचे रूस के मेदवेदेव, हमवतन खाचानोव को हराया, जोकोविच से होगी टक्कर*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे के कारण अचानक वायु प्रदूषण बढ़ने से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान- ग्रेप का तीसरा चरण लागू*
*◼️उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में भूस्खलन के बाद बचाव अभियान जोरों पर*
*◼️भारतीय सूचना सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने डॉक्टर मुरूगन से मुलाकात की*
*◼️राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी*
*◼️राजस्थान में बस और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मृत्यु*
*💰व्यापार जगत*
*◼️सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए*
*♓ हरियाणा न्यूज
*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा को CM ने नए साल का तोहफा दिया:1882 करोड़ की 167 परियोजनाएं शुरू कीं; बोले- बिना सिफारिश के हो रहे काम*
*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा और पंजाब में ठंड का कहर जारी, हरियाणा का नारनौल 2.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा*
*⚜️चंडीगढ़- SYL पर टकराव के 57 साल, पंजाब ने 7 और हरियाणा ने 5 बार अपनी विधानसभा में पास किया प्रस्ताव*
*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा मंत्री संदीप सिंह पर आरोपों की जांच:इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कोच का सेलफोन CFSL जांच के लिए भेजा; 3 दिन बाद आएगी रिपोर्ट*
*⚜️फतेहाबाद: विरोध पर बोले पंचायत मंत्री बबली, कुछ चले हुए कारतूस सरपंचों को गुमराह कर रहे हैं*
*⚜️पानीपत: राहुल गांधी का एलान, सरकार बनी तो लागू करेंगे न्याय योजना, हर गरीब को देंगे 72 हजार*
*⚜️हिसार- HAU में संदीप सिंह की जगह बबली चीफ गेस्ट:पंचायत मंत्री बोले- गठबंधन सरकार 1 रुपया गांव में भेजेगी तो 1 ही पहुंचेगा*
*⚜️नारनौल- महेंद्रगढ़ को 3 प्रोजेक्टों की सौगात:मंत्री ओमप्रकाश बोले- नेशनल हाईवे 148 बी तय समय में होगा तैयार*
*⚜️भिवानी को CM ने दी 31 करोड़ की सौगात:तोशाम बाइपास पर रेलवे ऑवरब्रिज का उद्घाटन; 3 गांवों के स्कूल भवनों का शिलान्यास*
*⚜️हिसार- हरियाणा सरकार ने जारी किया ग्रीवेंस पोर्टल:हिसार DC बोले- BPL लिस्ट में नाम कटने वालों को ऑनलाइन दर्ज करानी होगी शिकायत*
*⚜️रोहतक- MDU ने जारी की डेटशीट:प्रेक्टिकल और एग्जाम 10 जनवरी से, एमएड स्पेशल की परीक्षा तिथि में किया बदलाव*
*⚜️हिसार में खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मीटिंग:8 खापों के प्रतिनिधि पहुंचे, बोले- हाईकोर्ट के जज करें जांच, पुलिस करने में असक्षम*
*⚜️रोहतक को CM ने दी सौगात:86 करोड़ की 4 परियोजनाओं का लोकार्पण; PGIMS में बना 67 बिस्तर का पीडियाट्रिक ICU*
*⚜️अंबाला में रिकॉर्ड तोड़ रही ठंड:सीजन का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार; 4.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान*
*⚜️चरखी दादरी- संदीप सिंह छेड़छाड़ प्रकरण में जवाब देने से बचे निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, बोले- जांच जारी है*
*⚜️यमुनानगर- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SYL में अपना हक मांग रहा है हरियाणा:हरियाणा शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर*
*⚜️कुरुक्षेत्र- श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने डॉक्टर ऑफ मेडिसन (एमडी) व मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि जारी की*
*⚜️कुरूक्षेत्र- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नववर्ष के अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का वार्षिक कैलेंडर जारी किया*
*⚜️यमुनानगर में सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम दी 58 करोड़ परियोजनाओं की सौगात दी*
*⚜️पानीपत- जमकर गरजे राहुल गांधी, बोले- BJP के शासन में बेरोजगारी का चैंपियन बन गया हरियाणा*
*⚜️जींद- जजपा समर्थित मनीषा एक वोट से बनीं जिला परिषद चेयरपर्सन जबकि भाजपा समर्थित सतीश हथवाला एक मत से वाइस चेयरमैन बने*