*♨️मुख्य समाचार*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल में पांच हजार करोड रुपये से अधिक लागत की चार रेलवे परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित कीं*

*◼️विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा – सरकार की व्‍यापार नीतियों और सुधारों से भारत प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश का मजबूत गन्‍तव्‍य बना*

*◼️केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा – भारत को अग्रणी दुग्‍ध उत्‍पादक और निर्यातक बनाने के लिए पंचायत-स्‍तर पर दो लाख प्राथमिक दुग्‍ध डेयरी खोली जाएंगी*

*◼️केंद्र ने वायु गुणवत्‍ता के खराब स्‍तर को देखते हुए राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र निर्माण और तोड-फोड कार्यों पर रोक लगाई।*

*◼️कोरोना महामारी के दो साल बाद जम्‍मू कश्‍मीर में पर्यटकों की भीड*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल से नवंबर के दौरान कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 16 प्रतिशत बढ़ा*

*◼️आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए सर्बिया ने विशेष रूप से एक डाक टिकट तैयार किया*

*◼️फुटबॉल के दिग्‍गज खिलाडी पेले के निधन से खेल जगत की अपूरणीय क्षति : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी*

*◼️आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों में अभी तक ई-संजीवनी के माध्यम से आठ करोड़ 50 लाख टेली परामर्श किए गए*

*◼️भारतीय तटरक्षक बल ने दस बहु उद्देश्यीय ड्रोन का पहला अनुबंध पूरा कि‍या*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️चीन की ओर से कोविड प्रतिबंध हटाते हुए सीमाएं खोलने की घोषणा के बाद अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य की*

*◼️श्रीलंका में यू.एस.ए.आई.डी. ने कील्स सुपर मार्केट्स और हैटन नेशनल बैंक के साथ वित्तपोषण सुविधा के बारे में साझेदारी की है*

*◼️अमरीका में तूफान के कारण एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द*

*◼️यूक्रेन की सेना के कमांडर इन चीफ जनरल ने कहा कि रूस ने आज 69 मिसाइलें दागी*

*🏏 खेल समाचार*

*◼️PAK vs NZ: पाकिस्तान के सिर से टला हार का खतरा, कराची टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ*

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️आकाशवाणी दिल्ली ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों के साथ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया*

*◼️पोर्टब्लेयर में पहला तिरंगा झंडा फहराने की 79वीं वर्षगांठ की स्‍मृति में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया गया*

*◼️एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया*

*◼️तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में पिछले साल की तुलना अपराध दर बढ़ी*

*◼️जम्मू में आतंकी हमले के खिलाफ डोगरा फ्रंट और शिव सेना ने किया विरोध प्रदर्शन*

   *💰व्यापार जगत*

*◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 293 अंक गिरा*

*◼️सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ा दी है।*

*♓ हरियाणा न्यूज

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान:1 से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल; 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की लगेंगी एक्स्ट्रा क्लास*

*⚜️चंडीगढ़- PM मोदी की मां का निधन: हरियाणा व पंजाब CM ने जताया शोक, हुड्डा ने कहा- मां का जाना बेहद दुखद*

*⚜️चंडीगढ़- शीतकालीन सत्र: शून्यकाल में कांग्रेस विधायक भाजपा सदस्यों से अधिक बोले, ई-विधानसभा सफल, 98 फीसदी कागज बचा*

*⚜️चंडीगढ़- केजरीवाल का मिशन हरियाणा शुरू:नए साल का दिया तोहफा; AIIMS दिल्ली से झज्जर तक बस सेवा का ऐलान*

*⚜️अंबाला में 11 जनवरी को पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा:पहली बार आएंगे राहुल गांधी; माता-पिता और दादी कर चुके चुनावी दौरे*

*⚜️चंडीगढ़: हरियाणा सरकार का रोजगार से जुड़ी सेवाओं को लेकर बड़ा फैसला- एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन के लिए 30 दिन फिक्स:हरियाणा में 10 सेवाओं की डेट लाइन तय; इंटरव्यू के लिए एक दिन में मिलेगा फ्री वाउचर*

*⚜️अंबाला- हरियाणा गृह मंत्री-फिरोज खान की मुलाकात:महाभारत में अर्जुन का किरदार निभा चुके एक्टर; विज को मुंबई आने का दिया न्योता*

*⚜️सिरसा- प्रदेश भर में पटवारियों की हड़ताल ने बढ़ाई टेंशन, तहसील का काम काज पड़ा ठप*

*⚜️जींद- खिलाड़ियों का कोटा बहाल करने के लिए सीएम से की जाएगी बात: योगेश्वर दत्त*

*⚜️चरखी दादरी: सही थे विधायक नैना के आंकड़े, हंसावास स्कूल में एक मुख्य अध्यापक की ही तैनाती*

*⚜️चंडीगढ़- सीएम की घोषणा के 2 दिन बाद रेशनलाइजेशन आयोग गठित, हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी की पंचकूला बेंच के चेयरमैन राजन गुप्ता को इस आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया*

*⚜️सिरसा: जिले की 49 सड़कों की होगी मरम्मत, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग ने भेजा 25 करोड़ का प्रपोजल*

*⚜️हिसार में 2 जनवरी से सफाई महाअभियान:मेयर और कमिश्रर का फैसला; सबसे गंदे क्षेत्र पड़ाव चौक से शुरुआत, शेड्यूल जारी*

*⚜️पानीपत- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा:5 को पानीपत पहुंचेगी; कुमारी सैलजा बोली- कोरोना के बहाने यात्रा रोकने की कोशिश*

*⚜️रोहतक में मास्क लगाना जरूरी:कोरोना के नए वैरिएंट के बाद अलर्ट, CMO बोले- भीड़-भाड़ वाले एरिया में न जाएं*

*⚜️चंडीगढ़- निचली अदालतों में विचाराधीन केसों पर विस में चर्चा हो या नहीं, स्पीकर ने महाधिवक्ता से मांगी राय*

*⚜️कैथल: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक, फेसबुक पर दी जानकारी*

*⚜️गुरुग्राम- हरियाणा लोक  प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम द्वारा वर्ष 2018, 2019 और 2020 बैच के भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय रेलवे लेखा सेवा और भारतीय डाक  सेवा के अधिकारियों के लिए अयोजित विशेष फाउंडेशन कोर्स का समापन*

*⚜️चंडीगढ़/हिसार: पंजाब-हरियाणा में आज से छाएगा कोहरा, ठंड भी बढ़ेगी, बदलेगी हवाओं की दिशा*

Scroll to Top