हे चंदा मामा ! तुम कहाँ से आते हो?
हे चंदा मामा ! तुम कहाँ जाओगे ?
अत्यधिक फैला हुआ नीला आकाश है, 
जिसमें कहीं भी खाली जगह दिखाई नहीं दे रही है।
हे चंदा मामा ! तुम कैसे जाओगे ?
हे चंदा मामा !  तुम कहाँ से आते हो?



अरे! तुम मेरे घर क्यों नहीं आते हो?
मामा ! तुम मुझ पर स्नेह क्यों नहीं बरसाते हो?
हे चंदा मामा ! तुम कब आओगे?
हे चंदा मामा ! तुम कहाँ से आते हो?



तुम्हारी फैली हुई सफेद चांदनी, 
तारों से जड़े सफेद परिधान सी लगती है 
तुम मुझे परिधान (Dress) कब दोगे?
हे चंदा मामा ! तुम कहाँ से आते हो?



जल्दी आओ , मुझे गीत सुनाओ।
हे प्रिय मामा !  मुझसे प्रेम बढ़ाओ।
हे चंदा मामा ! तुम क्यों नहीं आती हो?
हे चंदा मामा ! तुम कहाँ से आते हो?
Scroll to Top